पूर्व मुखिया हत्याकांड : SIT के हाथ लगे कुछ महत्वपूर्ण CCTV फुटेज
लाइव खगड़िया : जिले के नगर थाना क्षेत्र के मील रोड में शुक्रवार की शाम पूर्व मुखिया पदुमलाल राय हत्याकांड के उद्भेदन एवं नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी द्वारा शनिवार को एसआईटी का गठन किया गया और गठन के उपरांत ही टीम के सदस्य मामले के अनुसंधान में जुट गये.इस क्रम में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक रंजन के नेतृत्व में टीम घटना स्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्रित करने की कवायद शुरू कर दी.मिली जानकारी के अनुसार टीम को कुछ महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है.जिसका विश्लेषण किया जा रहा है.साथ ही एसआईटी के द्वारा शनिवार को भागलपुर को विधि विज्ञान प्रयोगशाला के वरिष्ट वैज्ञानिकों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर वहां से खून के नमूने एवं अन्य साक्ष्य को एकत्रित किया गया.साथ ही घटना स्थल से जप्त खोखा एवं घटना के वक्त मृतक के शरीर के कपड़ों की फोरेंसिक जांच भी कराई जा रही है.दूसरी तरफ टीम में शामिल अलौली के थानाध्यक्ष व अमौसी पिकेट प्रभारी सहित मोरकाही थानाध्यक्ष के द्वारा कांड के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दियारा क्षेत्रों के विभिन्न संभावित ठिकाना पर छापेमारी की जा रही है.उल्लेखनीय है कि घटना के बाद मृतक के पुत्र विनय कुमार आजाद के लिखित आवेदन के आधार पर नगर थाना में कांड संख्या 542/18 में शुक्रवार को 7 नामजद अभियुक्त के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया था.
यह भी पढें : पूर्व मुखिया हत्याकांड : SP द्वारा SIT का गठन,मामले का होगा त्वरित उद्भेदन