Breaking News

पूर्व मुखिया हत्याकांड : SP द्वारा SIT का गठन,मामले का होगा त्वरित उद्भेदन

लाइव खगड़िया : पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने पूर्व मुखिया पदुमलाल राय हत्याकांड मामले का त्वरित उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है.उल्लेखनीय है कि नगर थाना क्षेत्र के मील रोड में शुक्रवार की शाम अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा मोरकाही थाना क्षेत्र के बरियाही निवासी पूर्व मुखिया पदुमलाल राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक रंजन के नेतृत्व में गठित Special Investigation Team में सदर अंचल निरीक्षक सह तकनीकी शाखा प्रभारी पुलिस निरीक्षक वासुकीनाथ झा,नगर थानाध्यक्ष सह कांड के अनुसंधानकर्ता पुलिस निरीक्षक रामदुलार प्रसाद,अलौली के थाना प्रभारी राजीव लाल,अमौसी पिकेट प्रभारी सफदर अली,नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अरविन्द सहनी तथा तकनीकी सेल के रविशंकर भारती को शामिल किया गया है.एसपी के द्वारा टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को आपसी समन्वय स्थापित कर योजनाबद्ध तरीके से कारगर रणनीति तैयार कर कांड का उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया है. उल्लेखनीय है कि घटना के महज कुछ घंटे के अंदर ही एसपी ने खुद घटना स्थल का जायजा लिया था और 24 घंटे के अंदर ही मामले के उद्भेदन के लिए टीम गठित कर दिया गया है.साथ ही घटना स्थल पर उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर टीम को मामले का उद्भेदन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी के द्वारा टीम को कई बिन्दुओं पर अनुसंधान करने का निर्देश दिया गया है.जिसमें घटना स्थल को सुरक्षित कर वहां चौकीदार की प्रतिनियुक्ति एवं फोरेंसिक विज्ञान टीम से संपर्क स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करने,घटना स्थल के आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने,घटना स्थल से बरामद मोबाइल कॉल डिटेल्स का विश्लेषण करना शामिल है.वहीं घटना स्थल का डम्प डाटा प्राप्त कर उसका विश्लेषण व तकनीकी अनुसंधान करना,घटना स्थल का स्केप रूट चार्ट डम्प डाटा प्राप्त कर उसका भी विश्लेषण निकालना,मृतक के अमौसी में जमीनी विवाद का पता करना,मृतक के जमीन ब्रोकर संबंधित कार्यों और उनके आपराधिक इतिहास का पता लगाना व उनके प्रतिद्वंदियों की भूमिका की जांच करने जैसे विभिन्न बिन्दुओं पर एसपी द्वारा टीम को निर्देशित किया गया है.बहरहाल एसआईटी के गठन होने के साथ ही एक ओर कांड के जल्द उद्भेदन होने की संभावनाएं बढ गई है.वहीं दूसरी ओर मुख्य बाजार में हुए चर्चित हत्याकांड मामले मेंं अब हर निगाहें एसआईटी के जांच पर जा टिकी है.

यह भी पढें : बाइक सवार अपराधियों के द्वारा पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!