राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने खगड़िया की अंडर -14 टीम रवाना
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : राज्यस्तरीय विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता 2021-22 के लिए खगड़िया जिला की अंडर 14 की टीम सहरसा के लिए रवाना हो गई है. इस आशय की जानकारी देते हुए खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के सचिव सदानंद प्रसाद ने बताया कि खगड़िया का पहला मैच 01 मार्च (मंगलवार) को दिन के 8 बजे से पटेल मैदान सहरसा में शिवहर जिला के साथ है.
वहीं कला संस्कृति विभाग के प्रधान सहायक नवीन झा ने बताया कि जिला टीम में उत्कर्ष आनंद (कप्तान), रवीश कुमार (उप कप्तान), अभिषेक राज, राम कुमार, प्रिंस कुमार, राहुल कुमार, आलोक अंबेडकर, केशव चौधरी, आशीष कुमार, कुंज, संजोग कुमार, अचलं राज, अभिनव राज, हिमांशु कुमार, अनिकेत कुमार शामिल हैं. जबकि टीम प्रबंधक के तौर पर दीपक राठौर और टीम कोच के रूप में अमन कुमार को भेजा गया है.
इधर प्रतियोगिता में टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए कला संस्कृति विभाग के प्रधान सहायक नवीन झा, राजेश आनंद, मनोज कुमार (मार्शल आर्ट प्रशिक्षक), मनोहर कुमार (बीसीए पैनल ग्रेड A अंपायर), करमवीर कुमार (बीसीसीआई लेवल A कोच) ने शुभकामना व्यक्त किया है.