Breaking News
IMG 20220214 WA0244

पुलवामा शहीदों की याद में निकाला कैंडल मार्च

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के उच्च विद्यालय मथुरापुर सह गंगेश्वर महादेव मैदान में युवा संगठन एवं सैनिक ग्रुप के द्वारा पुलवामा में शहीद हुए जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दिया. इस मौके पर सुदर्शन भारद्वाज, अमिताभ कृष्णन, राम कुमार चौधरी, नीलेंदू, संजीव, साकेत, बमबम, छोटू, मंगल, सोनू आदि उपस्थित थे.



दूसरी तरफ मुरादपुर गांव में शहीद वीर जवान अरविंद कुमार झा के स्मारक पर युवाओं ने कैंडल जलाकर पुलवामा में शहीद जवान को श्रद्धांजलि दिया.

IMG 20220214 WA0242

कुल्हड़िया में सोमवार को इनोवेटिव इंस्टीट्यूट द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान कुल्हड़िया से शहीद इरशाद अली के स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला गया. वहीं युवाओं ने ‘जय हिंद जय भारत’, ‘पुलवामा के वीर शहीद अमर रहे’, ‘जब तक सूरज चांद रहेगा पुलवामा के वीर तेरा नाम रहेगा’ जैसे नारों के साथ कैंडल मार्च निकाला.

IMG 20220214 WA0224

मौके पर संबोधित करते हुए समाजिक कार्यकर्ता सौरव कुमार ने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगा. साथ ही उन्होंने पुलवामा हमले की उच्च स्तरीय की मांग किया. मौके पर कुंदन राज, धनंजय, रामचरित्र, अमन, विजय, सोनू , प्रदीप, मंजीत, इन्द्रजीत, मधुकर, धीरज आदि मौजूद थे.


Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!