Breaking News

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना गरीब व प्रतिभावान छात्रों के सपने को दे रही उड़ान : DM

लाइव खगड़िया : मुख्यमंत्री के ‘आर्थिक बल,युवाओं को बल’ योजना के तहत जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार के द्वारा मंगलवार को अपने सभाकक्ष में छात्र-छात्राओं क बीचे पढाई लोन स्वीकृत संबंधी एकरारनामा वितरित किया गया.मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में स्टूड्ंट क्रेडिट कार्य योजना को हर संभव धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है.ताकि जिले के प्रतिभाओं के हौसले को उड़ान मिल सके और वो आगे बढ सकें.साथ ही उन्होंने कहा कि कई छात्रों के इच्छा के बावजूद आर्थिक तंगी के कारण उच्च शिक्षा हासिल करने की हसरत दम तोड़ देती है.ऐसे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए बिहार सरकार की महत्वपूर्ण योजना ‘आर्थिक हल,युवाओं को बल’ के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना उनके सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है.स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कुल 31 छात्र-छात्राओं को लोन स्वीकृति का एकरारनामा दिया गया.जिसके तहत कुल 1 करोड़ 14 लाख 32 हजार 7 सौ 50 रूपये की राशि विभिन्न छात्र-छात्राओं के लिए स्वीकृत किया गया.जबकि 55 आवेदकों के आवेदन की जांच चल रही है.जांचोपरांत उनका भी लोन स्वीकृत किया जाना है.गौरतलब है कि पूर्व में 286 आवेदकों के विरूद्ध 9.6 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी.वहीं जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि अब शिक्षा लोन लेना पहले की अपेक्षा काफी सरल हो गया है और अब छात्रों को बैंक का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है.साथ ही उन्होंने बताया कि अब 10वीं पास छात्र-छात्राएं भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं.जिसके तहत बिहार सरकार के द्वारा प्रत्येक इच्छुक छात्रों को अधिकतम 4 लाख रूपये तक का शिक्षा लोन दिया जायेगा.जबकि प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि अन्य योजनाओं की भांति इस योजना का भी प्रचार-प्रसार किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक छात्र इसका लाभ ले सकें.मौके पर योजना के डीपीओ,बिहार राज्य वित्त शिक्षा निगम के सहायक प्रबंधक अजय कुमार राय आदि मौजूद थे.

यह भी पढें : संस्कारशाला के सैकड़ों बच्चों के बीच वितरित किया गया ड्राइंग कीट

Check Also

निशा हत्याकांड : पति ने स्वीकार किया पत्नी की हत्या का जुर्म

निशा हत्याकांड : पति ने स्वीकार किया पत्नी की हत्या का जुर्म

error: Content is protected !!