Breaking News

संस्कारशाला के सैकड़ों बच्चों के बीच वितरित किया गया ड्राइंग कीट

लाइव खगड़िया : अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई ‘प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ’ के द्वारा संचालित बाल संस्कारशाला के लगभग 6 सौ बच्चों के बीच युवा वकील कौशल कुमार के द्वारा ड्राइंग कीट का मुफ्त वितरण रविवार को किया गया.मौके पर बताया गया कि प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ बीते 21 महिनों से शहर के स्लम बस्तियों में रहने वाले बच्चों को नि:शुल्क संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान कर रही है.संस्कारशाला में बच्चों को प्रत्येक दिन ध्यान,गायत्री मंत्रेच्चारण के साथ ही समय-समय पर यज्ञ-हवन कराकर भारतीय संस्कृति से परिचय कराया जा रहा है.रविवार को युवा प्रकोष्ठ के साप्ताहिक सामूहिक साधना शिविर के बाद बच्चों एवं उनके अभिभावकों पर पुष्प की बारिश कर उनका स्वागत किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.अमोद कुमार एवं मंच संचालन अमित कुमार ने किया.वहीं बताया गया कि बाल संस्कारशाला के माध्यम से नवयुग का निर्माण करने का काम किया जा रहा है.इस अवसर पर बाल संस्कारशाला के बच्चे तन्नु प्रिया,अंजली,निधि,राजा,जानकी आदि की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया.कार्यक्रम की सफलता में रंजन,भानू,ब्रजेश,नीरज,संजीत,दीपक,सुजीत आदि की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही.

यह भी पढें : सरकार के मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ एटक लड़ेगी लड़ाई

Check Also

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

error: Content is protected !!