सेवानिवृत पंचायत सचिव को दी गयी विदाई, कर्मियों से सम्मान पाकर भावुक हुए शहामत हुसैन
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : परबत्ता प्रखंड मुख्यालय में पंचायत सचिव शहामत हुसैन की सेवानिवृत्ति के पश्चात प्रखंड कर्मियों ने सामूहिक रूप से उन्हें विदाई दी. मिली जानकारी के अनुसार वे शुक्रवार को ही सेवानिवृत हुए हैं. इस दौरान शहामत हुसैन भावुक हो गए.
इस अवसर पर आपदा प्रभारी टेस लाल, वरीय अपर समाहर्ता विजय कुमार, बीडीओ अखिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से शहामत हुसैन को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. बताया जाता है कि पंचायत सचिव शहामत हुसैन कवेला, माधवपुर व दरियापुर पंचायत के प्रभार में थे.
मौके पर लिपिक मोहम्मद अख्तर, अमरेन्द्र कुमार, प्रभारी प्रधान सहायक अमर कुमार दास, नाजीर मोहम्मद खलील, पंचायत सचिव मोहम्मद कासिम, इन्द्रदेव प्रसाद सिंह, सुभाष चन्द्र शर्मा, लेखापाल अजय कुमार, आईटी सहायक राजीव रंजन, कार्यपालक सहायक अमरजीत कुमार, लेखापाल सह कार्यपालक सहायक गौरी शिल्पी, भानू प्रिया, आदि प्रखंड के कर्मी उपस्थित थे. वहीं कबेला पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा ने बताया कि पंचायत सचिव शहामत हुसैन अपने कार्य के प्रति काफी सजग रहते थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform





