कार्यक्रम की सफलता में विक्रम-बबलू के योगदान को भूलाया नहीं जा सकता : संजय
लाइव खगड़िया : जनता दल (यू.) के उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय खंडेलिया ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सांसद आर.सी.पी. सिंह का जिले में रोड शो सह अतिपिछड़ा सम्मेलन इतिहास रच गया है.वहीं उन्होंने कहा कि रोड शो के दौरान जिले के चारों ही विधानसभा क्षेत्रों में लोगों समेत स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं का अभूतपूर्व रूप से स्वागत किया.साथ ही विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पोस्टर,बैनर,होर्डिंग,कटआउट के साथ-साथ जगह-जगह पर बच्चों के समूह व स्थानीय महिलाओं की भीड़ के द्वारा ‘नीतीश कुमार जिन्दाबाद’,’आरसीपी सिंह जिन्दाबाद’ जैसे नारों से अद्भूत शमां बंध गया था.जिले भर के भ्रमण के दौरान लोगों ने अपने नेता का स्वागत गाजे-बाजे के साथ किया और इस दौरान जिले में उत्सव जैसा माहौल रहा.वहीं उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मेश्वर राय,महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष कंचन गुप्ता,प्रदेश प्रवक्ता सुहेली मेहता,चिकित्सा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार सहित उद्योग प्रकोष्ठ व पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति बधाई व्यक्त किया है.साथ ही उन्होंने कहा है कि कार्यक्रम की सफलता के मद्देनजर उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विक्रम यादव तथा जदयू के जिला महासचिव बबलू मंडल के योगदान को भूलाया नही जा सकता है.
यह भी पढें : रिश्तों का कत्ल : दो बेटियों सहित पत्नी को मार दी गोली,मौत,आरोपी गिरफ्तार
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform