Breaking News

रिश्तों का कत्ल : दो बेटियों सहित पत्नी को मार दी गोली,मौत,आरोपी गिरफ्तार

लाइव खगड़िया : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से रविवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है.जहां दो बच्चियों सहित उनकी मां को भी गोली मारकर मौत की नींद सुला दी गई.चर्चाएं है कि कथित हत्यारा भी कोई गैर नहीं बल्कि मृतक दोनों बच्ची के पिता व महिला का पति ही था.वहीं पिता ! जिनकी छत्रछाया में बच्चें खुद को महफूज महसूस करते रहे थे और वह ही पति ! जिनके साथ पत्नी ने नई दुनियां बसाने के कभी सपने संजो चली आई थी.

आरोपी मिट्ठू यादव

रिश्तों के कत्ल की यह घटना कुम्हरचक्की गांव में घटित हुई है.बताया जाता है कि इसी गांव निवासी मिट्ठू यादव ने पारिवारिक विवाद की वजह से अपनी 32 वर्षीय पत्नी पूजा देवी सहित 14 वर्षीय पुत्री मिनाक्षी कुमारी एवं 10 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी की गोली मार कर हत्या कर दी.हलांकि घटना के कारणों को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है.वहीं क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हैं.दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.जबकि हत्या के आरोपी मीट्ठू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.वहीं परिवार के अन्य सदस्य घर से फरार बताये जा रहे हैं.बताया जाता है कि मृतका कुछ दिन पूर्व ही जिले के हीराटोल स्थित अपने मायके से बच्चों संग ससुराल लौटी थी.

यह भी पढें : खगड़िया निवासी IPS राजतिलक रौशन महाराष्ट्र पुलिस को पहुंचा रहे नित्य नये मुकाम पर

Check Also

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

error: Content is protected !!