गड्ढे में डूबने से आठ वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के सहायक थाना मड़ैया परिसर के पीछे गड्ढे में डूबने से आठ वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई. बताया जाता है रि बच्ची बकरी चरा रही थी और इसी दौरान पैर फिसलने से वो गड्ढे में गिर गई. जिससे डूबकर उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों के सहयोग से मड़ैया पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकाला और कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर बाद मड़ैया थाना क्षेत्र के बरकतपुर पीपरा लतीफ निवासी मो कुद्दुस की 8 वर्षीय बेटी साजदा खातुन बकरी चराने मड़ैया थाना परिसर के गयी थी. इस दौरान साजदा खातुन पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गई. घटना पर स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर वहां भीड़ जमा हो गया और परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद शव को पानी से बाहर निकाला. मामले पर मड़ैया थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार रतन ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले में परिजनों के आवेदन पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
