अलौली के दर्जनों युवाओं ने ग्रहण की लोजपा (रामविलास) की सदस्यता
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : लोजपा (रामविलास) के जिला कार्यालय में शनिवार को पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव एवं लोजपा नेता रतन पासवान के नेतृत्व में अलौली प्रखंड के विभिन्न राजनीतिक दलों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने लोजपा (रामविलास) की सदस्यता ग्रहण किया. वहीं पार्टी से जुड़े नए सदस्यों ने लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के प्रति आस्था व्यक्त किया. मौके पर जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों को माला पहनाकर स्वागत किया.
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि अलौली लोजपा का गढ़ रहा है और अब यहां के युवाओं में चिराग पासवान के प्रति विश्वास एवं उत्साह बढ़ा है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह कारवां रुकने वाला नहीं है. वहीं लोजपा नेता रतन पासवान ने कहा कि जल्द ही खगड़िया जिला लोजपामय दिखाई देगा. पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में अमर कुमार पासवान, सुनैना देवी (पंचायत समिति सदस्य), शत्रुघन यादव, दशरथ पासवान, सतन पासवान, अभिषेक यादव, बमबम कुमार पासवान, हिमालय कुमार पासवान, अमित पासवान, छोटू कुमार, रामकृष्ण पासवान, राजन पासवान, उमेश कुमार यादव, पिंकेश पासवान आदि का नाम शामिल है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
