कलश शोभा यात्रा के साथ 11 दिवसीय महारूद्र यज्ञ शुरू
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के लगार पंचायत अंतर्गत चकप्रयाग गांव में 11 दिवसीय श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल है. सोमवार को यज्ञ के पहले दिन बड़ी संख्या में कुंवारी कन्याओं के द्वारा अगुवानी के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा घाट से कलश में जल भरकर लाया गया. भव्य शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का जत्था कलश में जल लेकर पैदल यज्ञ स्थल पर पहुंचे. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में घुड़सवारों का जत्था भी शामिल हुए.
आयोजकों ने बताया कि यज्ञ के दौरान जहां मानस मंदाकिनी, राजकुमारी, लक्ष्मी मिश्रा, रामकिंकर महाराज, काशी पंडित ब्रह्मेश्वर मिश्रा के अलावा चित्रकूट, बनारस, अयोध्या, झांसी एवं गोरखपुर से कथा वाचक पहुंचेंगे. इसके अलावा मशहूर शक्ति सिंह की टीम के द्वारा रासलीला का आयोजन होना है. साथ ही संगीत संध्या में स्थानीय संगीत कलाकार राजीव कुमार सिंह, किंकर, धीरज की टीम भी प्रस्तुति देंगे. आयोजन को लेकर मेला कमेटी के सदस्यों के युवाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform