Breaking News

मां काली की प्रतिमा विसर्जन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के विभिन्र जगहों पर श्रद्धा व भक्ति के साथ मां काली की पूजा की गई. जिला मुख्यालय सहित मानसी, गोविन्दपुर पंचायत के कन्हैयाचक में स्थापित मां काली की प्रतिमा का विसर्जन नम आंखों के साथ हुई. इस दौरान ‘जय माता दी की’ घोष से वातावरण गुंजायमान हो गया . वहीं महिलाओं ने समदन गीत गाकर मां को विदाई दी. मां की प्रतिमा नदी में प्रवाहित होते ही श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गई. 

कन्हैयाचक गांव में विसर्जन का अद्भुत नजारा देखने को मिला और लोगों ने जमकर आतिशबाजी किया. बताया जाता है कि यह परंपरा सदियों से चलती आ रही है. इसके पूर्व वहां तीन दिनों तक भक्ति का माहौल बना रहा. हलांकि कुछ स्थानों पर कल प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा.  काली पूजा में नाटक का मंचन और रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीण कलाकारों ने भाग लिया. कन्हैयाचक काली मंदिर की ऊंचाई बढ़ाने के लिए फुलाईस पूजन का आयोजन किया गया और स्थानीय पंडित की देखरेख में पूजन कार्य संपन्न हुआ. बताते चलें कि बारिश की दिनों में जलजमाव से मंदिर परिसर में पानी प्रवेश हो जाता है. ऐसे में ग्रामीणों ने मां काली मंदिर की ऊंचाई बढ़ाने का निर्णय लिया है. 

काली पूजा के अवसर पर परबत्ता के तेमथा राका में बालक और बालिका वर्ग का कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन जय मां दुर्गा काली पूजा समिति के द्वारा किया गया. जिसमें कुल बारह टीमों ने भाग लिया. बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला खगड़िया और कटिहार के बीच खेला गया. जिसमें खगड़िया की टीम 34/17 से जीत दर्ज किया. जबकि बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला पूर्णिया और खगड़िया के बीच खेला गया. जिसमें पूर्णिया ने 37/22 से जीत दर्ज किया. टूर्नामेंट के आयोजन में प्रायोजक के रूप में राजा जानकी मेडिकल हॉल और पाटलिपुत्र सेंट्रल स्कूल की भूमिका अहम रही.


Check Also

खरना पूजन के साथ छठ व्रतियों का 36 घंटे का उपवास शुरू

खरना पूजन के साथ छठ व्रतियों का 36 घंटे का उपवास शुरू

error: Content is protected !!