Breaking News

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभुको के बीच किया गया राशन थैला वितरित



लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : भाजपा सेवा और समर्पण अभियान के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभुको के बीच जिले में रविवार को राशन थैला का वितरण किया गया. इस क्रम में गोगरी जमालपुर, परमानदपुर और खगड़िया के वार्ड नबर 10 में मुख्य आयोजन सहित जिले भर में 71 स्थानों पर कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेवा और समर्पण अभियान के राज्य प्रमुख और दरभंगा सदर के विधायक संजय सरावगी भी उपस्थित थे. मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अवतरण दिवस पर 17 सितंबर से लगातार भाजपा कार्यकर्ता सेवा कार्य में लगे हुए हैं. उन्होंने ने पिछले सात वर्षों से प्रधानमंत्री द्वारा जन कल्याण के कार्यों की चर्चा करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि वे इन बातों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करें.

वहीं भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता और कार्यक्रम प्रभारी संजय खंडेलिया ने संभावना जताया कि इस अभियान को लेकर चलाये जा रहें शृंखलावर कार्यक्रम से खगड़िया संपूर्ण बिहार में अव्वल रहेगा. 

गोगरी में कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष राजेश पंडित एवं संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद झा ने किया. वहीं कार्यक्रम प्रभारी अरुण शर्मा उर्फ लड्डू शर्मा ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. 
उधर परमानंदपुर में खगड़िया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनील साह के अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका संचालन जिला मंत्री पवन राय ने किया. साथ ही वार्ड नंबर 10 स्थित मंगलम हाल में जिला अध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसका संचालन जिला महामंत्री रवि सिंह राजपूत व भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रमोद कुमार साह के द्वारा किया गया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष दीपक सिंह, जिला मंत्री कुलदीप आनंद, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष बंदना कुमारी, नगर अध्यक्ष अश्वनी कुमार चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रंजन राज, मंडल अध्यक्ष सुनील साह, अलौली मंडल अध्यक्ष गौरव राज, वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु बजाज, नगर महामंत्री नीरज सिंह राजपूत, विपुल गुप्ता, नगर मंत्री राहुल राज कुमार, अभिनंदन कुमार, नगर उपाध्यक्ष रितेश शर्मा, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष धीरज सरकार, युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष सौरभ राज, युवा मोर्चा के महामंत्री कन्हैया राय आदि उपस्थित थे.


Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!