सेल्फी विद कैंपस : ABVP कार्यकर्ताओं ने विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं से साधा संपर्क
लाइव खगड़िया : सेल्फी विद कैंपस कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार के सीताराम मेमोरियल स्कूल,रोड बड स्कूल,बीएड टीचर ट्रेनिंग कॉलेज सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं से संपर्क साधा.इसके पूर्व भी सोमवार को परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा आर.लाल इंटर महाविद्यालय एवं कोशी कॉलेज महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से किया गया था और यह अभियान आज भी जारी रहा.इस दौरान कार्यकर्ताओं ने संस्थान के शिक्षकों से भी वार्ता किया तथा विद्यालय के विभिन्न समस्याओं को संग्रह किया गया.इस क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक कुमार शानू के द्वारा शिक्षकों को भी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई. वहीं बताया गया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हर शैक्षणिक परिसर तक पहुंचाना है और कार्यक्रम के लिए विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रीय स्तर पर ‘छात्र शक्ति – राष्ट्र शक्ति अभियान’ का नारा भी दिया है.साथ ही उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रवाद के विचार को लेकर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने वाला एकमात्र स्वतंत्र छात्र संगठन के नाते छात्र हित एवं देश हित की रक्षा का कार्य कर रही है और छात्रों को देश व समाज के लिए सोचने व कुछ करने का अवसर प्रदान कर रही है.साथ ही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों तक पहुंच छात्र-छात्राओं को अपनी समस्याओं के निवारण के लिए आवाज बुलंद करने के लिए प्रेरित कर रही है.ताकि आने वाले दिनों में शिक्षा के क्षेत्र में जिले का शैक्षणिक विकास हो सके.मौके पर परिषद के भरत सिंह जोशी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंकित सिंह,बादशाह खान, हरेंद्र प्रसाद, नगर मंत्री कृष्णकांत पोद्दार,राजू,सेल्फी विद कैंपस के जिला संयोजक चंदन कुमार सित राजीव,राजा,भुवन,बृजेश आदि उपस्थित थे.वहीं विभिन्न संस्थानों के छात्रों के साथ सेल्फी भी लिया जाता रहा.
यह भी पढें : विशेष छापेमारी अभियान में दो प्राचीन मूर्ति बरामद,लोडेड देसी कट्टा भी मिला