पोषण माह पर छात्र-छात्राओं ने बनाया मानव श्रृंखला
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिला प्रशासन के निर्देश पर राष्ट्रीय पोषण माह को लेकर परबत्ता प्रखंड के पिपरा लतीफ पंचायत अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक मकतब इस्लामपुर के स्कूली बच्चों के द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गई. साथ ही स्कूली बच्चों ने स्कूल के आस-पास सघन आबादी वाले क्षेत्रों में जागरूकता रैली निकालकर उचित पोषण अपनाने व कुपोषण को दूर भगाने का संदेश दिया. वहीं इस संदर्भ में नारे लगाए गए.
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने ड्रेस कोड में पोषण माह को लेकर मानव श्रृंखला बनाया. वहीं बच्चों के हाथों में तख्तियां थी. जिस पर कुपोषण को दूर भगाने के लिए जारी प्रशासनिक उपाय एवं विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे गए थे.
साथ ही विद्यालय में कुपोषण विषय पर आधारित वाद-विवाद एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें दर्जनों स्कूली बच्चियों ने भाग लिया. मौके पर स्कूली बच्चों के द्वारा एकत्रित होकर कई प्रकार की कलाकृतियों का निर्माण किया गया. जिसकी तस्वीरें वायरल होने के बाद लोगों ने विद्यालय परिवार के ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की. विद्यालय के प्रधान मोहम्मद रियाजउद्दीन को कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बधाई संदेश मिल रहा है. साथ ही विद्यालय में विभिन्न प्रकार के पोष्टिक फल एवं सब्जियों का स्टॉल लगाकर विस्तारपूर्वक सही एवं उचित पोषण की जानकारी दिया गया.
मौके पर छात्र फ़रहा सिमरन, जुली खातून, तजरीं खातून, कैफ़ी आज़मी, मो अजमल, मो साकिब आदि के द्वारा बनाए गए पेंटिंग को सराहा गया. कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षक मो नसीम नज़र, मो इक़बाल, शमशेर आलम आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.