Breaking News

परबत्ता में पर्दानशीं मतदाताओं के पहचान के लिए 22 मतदान केन्द्र चिन्हित



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के
परबत्ता प्रंखड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 29 सितंबर को मतदान होना है. जहां इस दिन जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, समिति वार्ड, पंच के पदों के लिए वोट डाले जाएंगे.

बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने परबत्ता के 12 पंचायतों में पर्दानशीं मतदाता के पहचान के लिए 22 मतदान केन्द्र चिन्हित किया है. जिसमें मतदान केंद्र संख्या 60 समुदायिक भवन हरिजन टोला बन्हेहरा, मतदान केंद्र संख्या 78 प्राथमिक विद्यालय पछियारी टोला झंझरा दक्षिण खंड, मतदान केंद्र संख्या 80 मध्य विद्यालय झंझरा उत्तरखंड, मतदान केंद्र संख्या 82 कन्या मध्य विद्यालय झंझरा पुर्वी खंड, मतदान केंद्र संख्या 96 प्राथमिक विद्यालय सौढ भरतखंड पूर्वी खंड, मतदान केंद्र संख्या 101 प्राथमिक मकतब भरतखंड पश्चिम खंड, मतदान केंद्र संख्या 102 प्राथमिक मकतब भरतखंड पूर्वी खंड, मतदान केंद्र संख्या 107 मध्य विद्यालय ड्योढ़ी पुराना भवन, मतदान केन्द्र संख्या 117 प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर उत्तर, मतदान केन्द्र संख्या 122 कन्या प्राथमिक विद्यालय खजरैठा उत्तर भाग, मतदान केन्द्र संख्या 143 कन्या प्राथमिक विद्यालय कोलवारा, मतदान केन्द्र संख्या 149 पंचायत भवन कुल्हड़िया, मतदान केन्द्र संख्या 150 सार्वजनिक बैठका मुस्लिम टोला कुल्हड़िया, मतदान केन्द्र संख्या 151 प्राथमिक विद्यालय पश्चिम टोला कुल्हडिया दक्षिण खंड, मतदान केंद्र 170 जगन्नाथ राम उच्च विद्यालय पूर्व से कमरा नंबर 02, मतदान केन्द्र संख्या 196 प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश लगार उत्तर खंड, मतदान केंद्र संख्या 262 आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड नंबर 1, मतदान केन्द्र संख्या 264 प्राथमिक विद्यालय पुराना भवन जानकी कमरा नंबर 02, मतदान केन्द्र संख्या 282 मध्य विद्यालय खीराडीह पूर्वी टोला नया भवन पूर्वी भाग, मतदान केन्द्र संख्या 282 (क) मध्य विद्यालय खीराडीह पूर्वी टोला नया भवन दक्षिण भाग , मतदान केन्द्र संख्या 297 प्राथमिक विद्यालय बबरारा, मतदान केन्द्र 298 प्राथमिक विद्यालय बबराहा नया भवन दक्षिण खंड शामिल है.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!