सम्राट चौधरी को मिला भाजपा में प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी
लाइव खगड़िया : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने सोमवार को पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की टीम में विस्तार करते हुए सम्राट चौधरी को पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष की टीम में शामिल कर लिया है.वहीं नए पदाधिकारियों की सूचि में पुतुल सिंह,नीतीश मिश्रा व अनिल शर्मा को भी प्रदेश उपाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है.जबकि राजेश वर्मा,जगन्नाथ ठाकुर,गनौरी मांझी,भीम साह,उमेश प्रसाद विश्वकर्मा को प्रदेश मंत्री बनाया गया है.वहीं विधायक जीवेश मिश्र व मनोज शर्मा,अजीत चौधरी,निखिल आनंद को प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी मिली है.
उल्लेखनीय है कि सम्राट फैमिली का खगड़िया ही राजनीति की कर्म भूमि रही है.सम्राट चौधरी जहां जिले के परबत्ता विधान सभा क्षेत्र से राजद के विधायक रह चुके हैं.वहीं उनके पिता शकुनी चौधरी खगड़िया लोक सभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.जबकि उनके भाई रोहित चौधरी भी विगत विधान सभा चुनाव में एनडीए समर्थित हम उम्मीदवार के रूप में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं.हलांकि उस चुनाव में उन्हें सफलता हाथ नहीं लग सकी थी.दूसरी तरफ सम्राट चौधरी वक्त के साथ बदलते राजनीतिक समीकरण के साथ राजद से जदयू,जदयू से हम और फिर हम से भाजपा का दामन थाम बैठे.बहरहाल भाजपा में सम्राट चौधरी के बढते कद और जिले की जातिय राजनीतिक समीकरण को देखते हुए राजनीतिक गलियारें में चर्चाएं तेज हो गई है कि आने वाले लोक-सभा चुनाव में वो एनडीए के दो प्रमुख घटक दल जदयू व लोजपा के संभावित प्रत्याशियों के बीच भाजपा उम्मीदवार के रूप में एक मजबूत चुनौती पेश कर सकते हैं.इस बात को बल उनके हाल के दिनों में स्थानीय दौरा से भी मिल रहा है.
यह भी पढें : बड़ा सवाल : क्या इन्हीं व्यवस्थाओं व ऐसी ही सामंजस्यता के साथ बेलदौर बनेगा ODF मुक्त प्रखंड ?
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform