नाव फंसा तो खुद उतर गए पानी में, बाढ़ पीड़ितों की सहायता में लगे हैं ये युवा
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले का परबत्ता प्रखंड पूर्व, पश्चिम एवं दक्षिण दिशा में गंगा की बाढ़ से घिर चुका है. साथ ही गोगरी-नारायणपुर बांध पर पानी का दबाव बरकरार है. माधवपुर पंचायत के पूरी तरह गांव जलमग्न हो चुका हैं.
रविवार को बाढ़ पीड़ित को ऊंचे स्थान पर ले जाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता लाल रतन एवं आशुतोष सिंह उर्फ बंटू द्वारा किये गए मशक्कत की चर्चाएं हैं. बताया जाता है कि दोने ने नाव के सहारे बाढ़ पीड़ितों को उंचे स्थान पर पहुंचाया. इस दौरान कई जगहों पर उनकी नाव फंस गई. ऐसे में दोनों ने पानी में उतरकर नाव में रस्सी से बांधा और फिर नाव को खींचते हूए बाढ़ पीड़ितों को गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुंचाया.
उल्लेखनीय है कि माधवपुर पंचायत का मुरादपुर विष्णुपुर, माधवपुर गांव गंगा के बाढ़ की चपेट में है. गांव की सभी सड़कें डूब चुकी है. इस विकट परिस्थिति में सामाजिक कार्यकर्ता लाल रतन एवं आशुतोष कुमार उर्फ बंटू ने मानव सेवा को प्राथमिकता दी और बाढ़ पीड़ितों को सहायता प्रदान करने में लगे रहे.