Breaking News

गोगरी-नारायणपुर बांध में रिसाव से बनी रही अफरातफरी की स्थिति

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : अगुवानी- नारायणपुर बांध पर कोरचक्का गांव के समीप के स्लूईस गेट के आसपास तथा लगार पंचायत के छोटी लगार स्थित रिंग बांध पर पानी के रिसाव पर ग्रामीण एवं बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के द्वारा रिसाव काबू पा लिया गया है. इधर शुक्रवार को गोगरी -नारायणपुर बांध पर बिशौनी गांव के भमरा के नज़दीक पानी के रिसाव से लोगों के बीच हड़कंप मच गया.

गोगरी -नारायणपुर बांध पर बिशौनी के नज़दीक रिसाव की सूचना क्षेत्र में आग की चिनगारी की तरह फ़ैल गई. सूचना मिलतो ही ग्रामीण अपने स्तर पर से रिसाव को रोकने के प्रयास में जुट गए. वहीं ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. साथ ही ग्रामीणों ने मामले की सूचना प्रशासनिक अधिकारी व बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को भी दिया. जिसके बाद रिसाव स्थल पर सुरक्षात्मक कार्य शुरू किया गया और  रिसाव पर काबू पाया गया. उधर भरसो  गांव के पास जीएन बांध पर भी रिसाव हो गया था और वहां भी  बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के द्वारा मरम्मती कार्य किया गया.



Check Also

2027 में अगुआनी – सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

2027 में अगुआनी - सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

error: Content is protected !!