पेट्रोल-डीजल और LPG की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता बाजार में प्रखंड कांग्रेस कमेटी के द्वारा शनिवार को डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस के मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि व महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रभाकर यादव ने किया. मौके पर जिला पर्यवेक्षक मनोज मिश्र ने कहा कि देश में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस का दाम अप्रत्याशित रूप से बढ़ी रही है. जिससे रोजमर्रा की चीजों का दाम भी आसमान छूने लगा है. ऐसे में गरीबों को खाने पर भी लाले पड़ गए हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने की मांग किया.
वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंभू शरण मिश्र, युवा कांग्रेस के नेता राजा गुप्ता ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं गरीबों के हित में नहीं हैं. गैस की बढ़ती कीमतें उज्जवला योजना के लाभुकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. मौके पर ललित,पवन यादव, अभिषेक गुप्ता, नवनीत, नवीन, सचिन गुप्ता, गोलू, मनखुश, राजकुमार, प्रिंस कुमार, प्रवीण कुमार, श्रवण, चुलबुल पांडे, गीता देवी, बिट्टू कुमार, बादल, रजनीकांत, सन्नी कुमार आदि उपस्थित थे.