बड़ी मां से मिलकर भावुक हुए चिराग, पैर छूकर लिया मां से आशीर्वाद
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : आशीर्वाद यात्रा के दौरान शुक्रवार की शाम चिराग पासवान का अपने पिता दिवंगत रामविलास पासवान के पैतृक आवास शहरबन्नी पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. वहीं चिराग पासवान अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी से मिलकर भावुक हो गए. मौके पर राजकुमारी देवी ने चिराग पासवान को अपनी हाथों से खीर खिलाया.
यह भी पढ़ें :
कहने से कोई उत्तराधिकारी नहीं हो सकता, पदचिन्हों पर चलना पड़ता : चिराग पासवान
चिराग पासवान ने अपनी बड़ी मां का पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया और राजकुमारी देवी ने चिराग को गले लगा लिया. चिराग पासवान अपनी बड़ी मां से मिलकर भावुक हो उठे और उनसे लिपटकर रोने लगे. वहीं बड़ी मां ने चिराग का हाथ थाम लिया और कहा सब ठीक हो जायेगा. मौके पर चिराग पासवान ने अपने पिता रामविलास पासवान के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform


