बिहार पुलिस दारोगा भर्ती परीक्षा में जिले के कई युवाओं को मिली सफलता
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने अवर निरीक्षक, सहायक अधीक्षक व कारा सहायक अधीक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए रिजल्ट घोषित कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में जिले के गोगरी प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मी नगर हाट निवासी तरुण कुमार का पुत्र छोटू कुमार, चांदपुर दहगाना निवासी जयसिंह मंडल का पुत्र संजीव कुमार, परबत्ता प्रखंड के जोरावरपुर पंचायत निवासी महादेव शर्मा के पुत्र प्रीतम कुमार, माधवपुर निवासी ललन मिश्र के पुत्र बिट्टु मिश्र, गोविंदपुर पंचायत के कन्हैयाचक गांव निवासी स्व प्रशांत मिश्र के पुत्री रुची कुमारी, तथा इसी पंचायत के वर्तमान सरपंच कन्हैयाचक गांव निवासी कैलाश चौधरी के पुत्र चिन्मय चौधरी सफल रहे हैं.
साथ ही पिपरा लतीफ पंचायत के मड़ैया गांव निवासी मोहम्मद दाऊद अली के पुत्र सद्दाम हुसैन सहित मानसी के चुकती के रहने वाले काष्ठ मजदूर मनोज शर्मा का पुत्र जुगनू कुमार को भी परीक्षा में सफलता मिली है. रिजल्ट घोषित होते ही सफल अभ्यर्थियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है और साथ ही उन्हें बधाईयां मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है. वहीं परिजनों के द्वारा मिठाई खिला कर सफलता पर खुशी जाहिर किया जा रहा है.