अगुवानी-सुल्तानगंज गंगा पुल के संपर्क पथ हेतु जमीन दखल का कार्य पूर्ण
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : अगुवानी घाट-सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल के संपर्क पथ के लिए अर्जित जमीन का दखल कार्य पूर्ण कर लिया गया है. इस क्रम में गुरूवार को जिला भू अर्जन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता जनक कुमार के नेतृत्व में अगुवानी घाट की ओर से संपर्क मार्ग निर्माण की बाधा को दूर कराते हुए जिले के परबत्ता अंचल के पिपरा लतीफ मौजा की 2.16 एकड़ जमीन पर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को दखल दिलाया गया. जबकि इससे पूर्व भी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को परबत्ता और गोगरी अंचल के विभिन्न पंचायतों में परियोजना के लिए अर्जित जमीन पर दखल दिलाया गया था.
बताया जाता है कि परबत्ता और गोगरी अंचलों में परियोजना के लिए कुल 282.2465 एकड़ जमीन अर्जित जमीन को खाली कराकर उस पर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम का दखल दिलाया गया है. जिससे लगभग 21 किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को करना है. गंगा पुल के संपर्क मार्ग हेतु अधिकृत जमीन पर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम का कब्जा हो जाने से संवेदक एसपी सिंगला कंपनी को गंगा पुल के संपर्क पथ के रूप में फोरलेन सड़क बनाने में आ रही भूमि संबंधी कठिनाई दूर हो गई है और अब अगुवानी घाट संपर्क मार्ग निर्माण में तेजी आने संभावना है.
मौके पर जिला गोगरी के अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष चंद्र मंडल, पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता राहुल कुमार, एसडीएम चंद्र किशोर सिंह, परबत्ता के अंचलाधिकारी अंशु प्रशुन सहित परबत्ता, मड़ैय, गोगरी और पसराहा थाना के थानाध्यक्ष एवं पुलिस बल मौजूद थी. साथ ही पुलिस लाइन खगड़िया से भी पुलिस बल को कार्य को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बुलाया गया था.
बताया जाता है कि फोरलेन संपर्क सड़क मार्ग के निर्माण के लिए संपूर्ण अधिगृहित जमीन के मुआवजा का भुगतान संबंधित रैयतों को पहले ही किया जा चुका था. अर्जित जमीन पर दखल करने से पूर्व सभी रैयतों की समस्याओं का समाधान कर उन्हें पर्याप्त समय दिया गया.