गोली लगने से छात्र घायल,ABVP ने किया घटना की निंदा,संलिप्तों के गिरफ्तारी की मांग
लाइव खगड़िया : जिले के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र में पुराने होमगार्ड ऑफिस के पास गुरूवार को हुई गोलीबारी में एक छात्र गोली लगने से घायल हो गये.घायल छात्र गौतम कुमार नगर थाना क्षेत्र के बलुआही निवासी बताये जाते है.गोली उनके हाथ में लगी है.जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.वहीं घायल ने बताया है कि उधर से गुजऱने के दौरान अचानक शुरू हुई गोलीबारी में एक गोली के वे शिकार हो गये.चर्चाएं हैं कि भूमि विवाद की वजह से दो पक्षों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था.बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.दूसरी तरफ घटना के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थानीय नेताओं ने मामले की निंदा करते हुए घटना में संलिप्तों के गिरफ्तारी की मांग प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए किया है.वहीं परिषद के कार्यकर्ता सह छात्र संघ के उपाध्यक्ष प्रितम कुमार ने पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा है कि घटना के बाद से छात्रों के बीच भय का माहौल पैदा हो गया है.साथ ही उन्होंने कहा है कि घायल गौतम कुमार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक उर्जावान कार्यकर्ता है और उसके साथ ऐसी घटना घटित होना असामाजिक तत्वों के दुस्साहस को दर्शाता है.वहीं परिषद के जिला संयोजक कुमार शानू तथा नगर मंत्री कृष्णकांत पोद्दार ने भी घटना की कड़ी निन्दा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले लोगों के गिरफ्तारी की मांग की है.साथ ही उन्होंने कहा है कि यदि ऐसा नहीं होता है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर हो जायेंगे.परिषद के राजू कुमार व नीतीश कुमार के द्वारा भी घटना की निंदा की गई है और मामले में संलिप्तों की गिरफ्तारी की मांग किया गया है.
यह भी पढें : कारगिल विजय दिवस पर याद किये गए अमर शहीद जवान अरविंद झा