Breaking News

कारगिल विजय दिवस पर याद किये गए अमर शहीद जवान अरविंद झा

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के माधवपुर पंचायत के मुरादपुर गांव में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जबांज अमर शहीद जवान अरविन्द झा को लोगों ने गुरूवार को याद किया और उनके सम्मान में श्रद्धा के पुष्प अर्पित किया.इस क्रम में सामाजिक कार्यकर्ता लाल रतन कुमार के नेतृत्व में दर्जनों स्थानीय लोग उनके स्मारक स्थल पर जमा हुए और उनकी प्रतिमा पर पुप्षमाला अर्पित किया.वहीं “जब तक सूरज-चांद रहेगा,अरबिंद तेरा नाम रहेगा” जैसे नारे लगाये गये.शहीद जवान अरविंद झा परबत्ता प्रखंड अंतर्गत मुरादपुर गांव के निवासी थे.स्वर्गीय रामेश्वर झा एवं स्वर्गीय भगवती देवी के चौथे सपुत अरविंद कुमार झा की प्रारंभिक शिक्षा गांव के इंदिरा माध्यमिक विद्यालय एवं श्री कृष्ण उच्च विद्यालय नयागांव में हुआ था.जिसके उपरांत वर्ष 1991 में उन्हें दानापुर के थल सेना में नौकरी मिली. 24 RR रेजिमेंट के जवान अरविन्द झा देश की हिफाजद करने के दौरान 31 दिसम्बर 2001 को आतंकवादियों से मुठभेड़ करते हुए देश के लिए शहीद हो गए.चार भाई मे सबसे छोटे  अरविंद कुमार झा फुटबॉल के एक बेहतरीन खिलाड़ी भी थे.उनके मुख पर मुस्कान सदा बनी रहती थी.छुट्टियों में जब कभी वो गांव आते तो युवाओं में राष्ट्र प्रेम का जोश भर देना उनकी आदतों में शुमार था.साथ ही स्थानीय मुरादपुर के मैदान में युवाओ के साथ सुबह की दौड़ और फुटबॉल खेलना नहीं भूला करते थे.आज भी बीते दिनों को याद कर लोगों के आंखें नम हो जाती है.बहरहाल उनकी कमी हर को खल रही है.लेकिन उनकी यादें याद भी जिन्दा है और निश्चय ही सामाजिक कार्यो में भी काफी रुची रखने वाले वीर सपूत शहीद जवान अरविन्द झा कभी भूलाये भी नहीं भूले जा सकते हैं.

यह भी पढें : किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति 28 को करेगा सड़क जाम

Check Also

1957 शिक्षकों को मिला विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र

1957 शिक्षकों को मिला विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र

error: Content is protected !!