Breaking News

संजय बने संस्कार भारती के संयोजक,सुनील व पंकज को सह-संयोजक की जिम्मेदारी

लाइव खगड़िया : संस्कार भारती के पुनर्गठन को लेकर बुधवार को एक आवश्यक बैठक शहर के मुर्गीयाचक स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया.इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बिहार-झारखंड संस्कार भारती के संगठन मंत्री अशोक तिवारी एवं मुंगेर प्रांत के मंत्री संजय कुमार उपस्थित थे.मौके पर बिहार झारखंड के प्रचारक अशोक तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि एक लंबे अरसे से जिले में सांस्कृतिक शून्यता का माहौल कायम है.इसे जड़-मूल से समाप्त कर उन्होंने जिले में संस्कार भारती संगठन को खड़ा करने का आह्वान किया.वहीं पूर्व के संस्कार भारती के क्रियाकलापों की चर्चा करते हुए कहा कि एक दशक पूर्व जिले में संस्कार भारती का क्रियाकलाप सराहनीय रहा था.जिसमें पूर्व के कलाकार बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे थे.साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के हर नागरिक का समाज एवं देश के प्रति कर्तव्य होता है.जिसके निर्वहन एवं समाज को एक नई दिशा देने के लिए संस्कार भारती के गठन पर बल दिया गया.मौके पर ही इस कार्य को अमली जामा पहनाते हुए सर्वसम्मति से संजय ठाकुर को संयोजक नियुक्त किया.जबकि सह-संयोजक की जिम्मेदारी सुनील लाहिरी  और पंकज पाठक  को दिया गया.जिनके मार्गदर्शन में संस्कार भारती के कमेटी का गठन किया जायेगा.मौके पर विश्वजीत कुमार सिन्हा ,संजय ठाकुर,नीलकमल दिवाकर ,पंकज कुमार ,भवेश कुमार, सतीश आनंदपाल ,संघ के जिला प्रचारक संजय कृष्ण, शिशु मंदिर के आचार्य शिव कुमार ,गगन कुमार आदि उपस्थित थे.

यह भी पढें : जिला जदयू बैठक : मुद्दे कुछ…और हर खामोश जुवां कुछ और चर्चाएं करती रही

Check Also

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

error: Content is protected !!