जिला जदयू बैठक : मुद्दे कुछ…और हर खामोश जुवां कुछ और चर्चाएं करती रही…
लाइव खगड़िया : “कुछ बदले-बदले ख्वाब नजर आ रहे…शुक्रिया कि आप नजर आ रहे”…
अवसर कुछ और था,मुद्दे कोई दूसरे थे.लेकिन हर कोई खामोश जुवां से कुछ और ही कहता हुआ प्रतित हो रहा था.मौका बुधवार को पार्टी कार्यालय में जिला जदयू के समीक्षात्मक बैठक का था.जिसमें प्रदेश संगठन प्रभारी मंत्री परमहंश कुमार के द्वारा जिला से लेकर पंचायत स्तर तक संगठन की मजबूती के मद्देनजर पार्टी के पदाधिकारी, राज्य परिषद सदस्यों,प्रखंड अध्यक्षों का बिन्दुवार समीक्षा की जानी थी.लेकिन बैठक में कानों-कान चर्चाएं जदयू के जिला प्रवक्ता अरबिन्द मोहन एवं जिला महासचिव बबलू मंडल के मौजूदगी पर भी चलता रहा.गौरतलब है कि चर्चाएं थी कि कई मुद्दों पर वैचारिक मतभिन्नता के कारण जदयू के दोनों नेता कई माह से पार्टी कार्यालय में आयोजित कई महत्वपूर्ण बैठकों से खुद को अलग रख रहे हैं.जिसे पार्टी के स्थानीय गुटबाजी के तौर पर भी देखा जा रहा था.ऐसे में इनकी उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच गुपचुप तरीकें से चर्चाओं का केन्द्र बना रहा.बहरहाल मामला आगे क्या गुल खिलाता है यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा.दूसरी तरफ बैठक में जिले के सभी प्रखंडों में 15 अगस्त से पूर्व समीक्षात्मक बैठक आयोजित करने की तारीख संगठन प्रभारी मंत्री के द्वारा तय कर दी गई.साथ ही मौके पर बताया गया कि विधान सभा क्षेत्र के अनुसार राज्य परिषद सदस्य तय बैठक की समीक्षा करेंगे और जिला कार्यकारिणी के सदस्य प्रखंड प्रभारी बनाये जायेंगे.साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए जोनल संगठन प्रभारी को पंचायत में भी प्रभारी बनाने का निर्देश दिया गया.मौके पर संगठन के प्रभारी मंत्री के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुझावों को पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच विस्तार से रखा गया.मौके पर राज्य परिषद सदस्य अशोक सिंह,साधना देवी व अरूण कुमार यादव,उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,दीपक सिन्हा,अंजु देवी,महासचिव नवीन कुमार सिंह,नवीन गोयनका,संजय सिंह,योगेन्द्र सिंह,शंभू झा,मणिभूषण राय,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पंकज पटेल,प्रखंड अध्यक्ष लोहा सिंह,अनिल सिंह,खड़ग कुमार,ध्रुव शर्मा,रंजना देवी व सुजीत कुमार,सेवा दल अध्यक्ष सुबोध यादव,युवा जदयू अध्यक्ष प्रवीण चौरसिया, जितेन्द्र पटेल आदि मौजूद थे.वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार के द्वारा की गई.
यह भी पढें : फल-फूल रहा था कोडिनयुक्त कफ सिरप का काला कारोबार,पहुंची पुलिस