वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्री श्री 108 हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा संपन्न
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के रामपुर उर्फ रहीमपुर पंचायत अंतर्गत बोरबा बहियार में मोजाहिदपुर गांव के युवाओं के सहयोग से नव निर्मित श्री श्री 108 हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्य वैदिक मंत्रोच्चार के संपन्न हुआ. इसके पूर्व सिमित संख्या में लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अगुवानी गंगा नदी से कलश में जल भर कर मंदिर लाया. वहीं पंडित कृष्ण कांत झा के द्वारा विधि विधान तरीके से नव निर्मित मंदिर में भगवान श्रीहनुमान की प्रतिमा स्थापित किया गया.
मौके पक लोगों ने बताया कि उक्त स्थानों पर विशाल बरगद का पेड़ है. जहां कई वर्षो से रामनवमी के अवसर के पर ध्वजारोहण का कार्य होता आ रहा था. मंदिर के निर्माण से आसपास के गांव के लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है. इस अवसर पर कुंदन कुमार साह, संजय कुमार साह, धीरज कुमार साह, सूरज कुमार साह, शंकर कुमार साह, सुधीर कुमार साह, धीरज साह मिस्त्री, सिंटू साह, दिलीप साह, खगेश कुमार साह, श्री राम कुमार साह, आदि उपस्थित थे.