Breaking News

सदर अस्पताल में DRDO लगायेगा 500 लीटर का ऑक्सीजन प्लांट




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया है कि भारत सरकार एवं बिहार सरकार ने संयुक्त रुप से जिले के सदर अस्पताल में  100 बेड व 500 लीटर क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस कार्य को मूर्त रूप भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के DRDO द्वारा युद्ध स्तर पर देने का निर्णय लिया है. जिसके बाद सदर अस्पताल किसी भी महामारी से निबटने के लिए सक्षम होगा. 


साथ ही सदर अस्पताल मुंगेर में 125 बेड व 500 लीटर क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट एवं अनुमंडल अस्पताल तारापुर में 55 बेड व 200 लीटर क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति भी प्रदान की गई है. जिसके लिए सम्राट चौधरी ने भारत सरकार एवं बिहार सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है.

Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!