नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में परबत्ता से अभिषेक व गोपाल सहित चार ने मारी बाजी
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में नामांकन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में जिले के परबत्ता प्रखंड से चार छात्रों के उत्तीर्ण होने की सूचना है.मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय पुर्वी टोला बन्देहरा के छात्र अभिषेक कुमार ने नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में बाजी मार ली है.अभिषेक कुमार के पिता बबलू पंडित बन्देहरा के SBI ग्रहक सेवा केन्द्र में सेवा देने के साथ अपनी दुकान भी चलाते है.जबकि उनकी माता कुमारी सुषमा बन्देहरा पंचायत के आंगनबाडी केन्द्र संख्या -18 में सहायिका के पद पर कार्यरत हैं.अभिषेक की सफलता पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नटवरलाल सुमन ने बताया कि वो काफी मेहनती छात्र रहा है और आने वाले वक्त में वो अपने गांव,जिला सहित राज्य का नाम रौशन करेगा.वहीं अभिषेक का कहना है कि वो पढ़ाई मे कड़ी मेहनत कर IAS बनना चाहता है.साथ ही उन्होंने अपनी सफलता में विद्यालय प्रधान की भूमिका की भी प्रशंसा किया.
दूसरी तरफ मध्य विद्यालय मोजाहिदपुर के छात्र गोपाल कुमार को भी प्रवेश परीक्षा में सफलता मिली है.मोजाहिदपुर निवासी रामचन्द्र शर्मा व संगीता देवी के पुत्र गोपाल कुमार की सफलता पर स्थानीय लोगों में हर्ष व्यक्त है.गोपाल के पिता पेशे से बढ़ई का काम करते है तथा माता गृहणी है.
इन दोनों छात्रों के अतिरिक्त परबत्ता प्रखंड के सुमित कुमार व विक्रम कुमार भी परीक्षा में सफल रहे हैं.वहीं स्थानीय लोगो के द्वारा द्वारा सफल छात्रों को बधाई व शुभकामना देने का सिलसिला जारी है.