Breaking News

भतीजी ने दिया पीपीई किट पहन अपने चाचा के शव को मुखाग्नि




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत के अगुवानी गांव में मंगलवार की शाम मुरारी सिंह उर्फ मूरो सिंह का निधन हो गया. वे विगत 10 दिनों से बीमार चल रहे थे. स्थानीय स्तर पर उनका इलाज कराया गया. लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. बुधवार सुबह जब इसकी सूचना गांव में फैली तो कोई भी उनके शव को हाथ लगाने के लिए तैयार नहीं था. काफी मशक्कत के बाद गांव के ही कुछ लोग अजय सिंह, सूरज सिंह, मुकेश सिंह, मंजू प्रसाद सिंह आदि परबत्ता अस्पताल से मंगवाए गए पीपीई किट पहनकर उन्हें दाह संस्कार के लिए अगुवानी घाट ले गए. जहां उनके भाई की 8 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी उर्फ छोटी ने पीपीई किट पहनकर मुखाग्नि दिया. मुरारी सिंह को कोई संतान नहीं था. लेकिन उन्हें अपने भाई के बच्चों में प्रीति उर्फ छोटी से सबसे अधिक स्नेह था. उनके दाह संस्कार को गांव के चार लोगों ने ही संपन्न कराया. 


बताते चलें कि अगुवानी निवासी 65 वर्षीय मुरारी सिंह अविवाहित थे तथा अगुवानी घाट पर नाव जहाज परिचालन में टिकट काटने का काम करते थे. दूसरी बुधवार को खगड़िया कोविड सेंटर में अगुवानी निवासी संतोष कुमार सिंह के 20 वर्षीय पुत्र शिवम सिंह की मृत्यु हो गई. उन्हें एक दिन पूर्व सांस संबंधी समस्या होने पर कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था. इसके अतिरिक्त रामपुर उर्फ रहीमपुर पंचायत के तेमथा गांव निवासी देवनारायण शर्मा उर्फ देवल मिस्त्री का निधन हो गया. जबकि बुधवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा परबत्ता के बैंककर्मी सह डुमड़िया बुजुर्ग निवासी उमेश हजारी का पेट से संबंधित बीमारी के कारण निधन होने की खबर है.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!