कोविड काल में ABVP ने शुरू किया स्टूडेंट किचन, फूड पैकेट का वितरण
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा शनिवार को सदर अस्पताल में कोविड मरीजों तथा उनके पारिवारिक सदस्यों के बीच भोजन पैकेट का वितरण किया। गया. भोजन पैकेट वितरण के दौरान विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कोरोना महामारी के दौरान समाज के लोगों की सहायता कर रहा है. इस क्रम में हेल्पलाइन के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान जिले में सैकड़ों लोगों को सहयोग किया गया. अभाविप द्वारा मरीजों के सहयोग के लिए भोजन पैकेट की व्यवस्था की जा रही है. वहीं बताया गया कि भोजन का पैकेट कार्यकर्ताओं के द्वारा कार्यालय पर स्वच्छता के साथ तैयार किया जाता हैं तथा कुछ कार्यकर्ता ही अस्पताल में आकर भोजन का वितरण करते हैं.
वहीं विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक कुमार शानू ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा जिले भर में विविध प्रकार के माध्यमों से कोरोना काल में समाजसेवा का कार्य किया जा रहा है. साथ कार्यकर्ता सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को लॉक डाउन का पालन करने, चेहरे पर मास्क लगाने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ-साथ युवा वर्ग को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है. इस क्रम में “स्टूडेंट किचन” के माध्यम से मरीजों के लिए भोजन पैकेट उपलब्ध कराने का कार्यभार लिया है और प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा दिनों तक मरीजों के लिए भोजन पैकेट्स उपलब्ध कराया जा सके. भोजन पैकेट वितरण के दौरान दिनेश कुमार, रंजीत कुमार, ललन कुमार सिंह, रवि कुमार, संजय कुमार, नरेश प्रशाद, समीर कुमार आदि मौजूद थे.