Breaking News

मशरूम की खेती के लिए मिल रहा कीट, किसानों को कीट पर 90% अनुदान



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले में मशरूम की खेती में बेहतर संभावनाओं को देखते हुए उद्यान विभाग इसकी खेती की ओर किसानों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है. सहायक निदेशक उद्यान मो जावेद ने बताया है कि जिला में मशरूम खेती के लिए 14 हजार कीट का वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें 4 हजार एससी-एसटी एवं समान्य वर्ग को 10 हजार कीट वितरण किया जाना है. 


वहीं बताया गया कीट किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर दिया जाएगा. यानि 60 रूपये प्रति मशरूम कीट पर 54 रूपये अनुदान दिया जा रहा है. सहायक निदेशक ने किसानों से अपील किया है कि दस दिनों के अंदर जिला उद्यान कार्यालय में एक पासपोर्ट साइज का फोटो, आधार कार्ड , बैंक पासबुक एवं किसान पंजीयन के साथ आवेदन करें. बताया गया कि किसानों को पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर कीट का वितरण किया जाना है.

Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!