
दुग्ध वाहन की चपेट में आने से दो वर्षीय बालक की मौत, एक अन्य घायल
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम थाना क्षेत्र के चौथम गांव में दुग्ध वाहन से दबकर एक बालक की मौत हो गई. जबकि एक अन्य बालक घायल बताया जा रहा है. घटना के बाद चौथम पुलिस ने शव को कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मृत बालक चौथम गांव निवासी बबलू कुमार कालदो वर्षीय पुत्र प्रियांश कुमार बताया जाता है. जबकि हादसे में पड़ोस के ही 3 वर्षीय आशीष कुमार घायल हो गए हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों बालक घर से निकल सड़क पर जा रहा था. इसी दौरान पिकअप दुग्ध वाहन बैक करने के क्रम में दोनों बालक को चपेट में लिया. जिससे एक बालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा घायल हो गया. जिसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए चौथम सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद वाहन चालक वाहन को छोड़कर भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही चौथम थाना के एसआई नंद किशोर सिंह एवं सरोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.