विकास दिवस के रूप में मना CM का जन्मदिन, काटा गया केक व बांटी गई कॉपी-कलम
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले में जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर सोमवार को शहर के टाउन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल एवं संचालन बछौता के मुखिया सुनील कुमार ने किया.
इस अवसर पर 7 पाउंड का केक काटा गया एवं बच्चों के बीच कॉपी व कलम का वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने कहा कि विकास दिवस जदयू कार्यकर्ताओं के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है और उनके नेता नीतीश कुमार ने अथक प्रयासों से बिहार को उनका पुराना गौरव वापस दिलाया है और आज बिहारी देश-दुनिया में गर्व के साथ रहते हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 70वें जन्मदिन को जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा विकास दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस अवसर पर जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा सीएम नीतीश कुमार के विकासात्मक कार्यों व समाज सुधार के कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया.
मौके पर लोकसभा प्रभारी रामविनय सिंह, महिला लोकसभा प्रभारी नीलम वर्मा, खगड़िया विधानसभा प्रभारी मनीष राय, दीपक सिन्हा, अरविंद मोहन, अशोक सिंह, मनोज कुमार सिंह, कैप्टन योगेन्द्र सिंह, चंदन कश्यप, चंदन कुमारी, सुमित कुमार सिंह, केदार प्रसाद सिंह, शिवनंदन ठाकुर, रामचरित्र महतो, अशोक कुमार, सुनीत कुमार चौधरी, पंकज कुमार गुप्ता, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष विक्रम यादव, रवींद्र सिंह, उमेश सिंह पटेल, योगेन्द्र सिंह, पार्वती देवी, ललन कुमार सिंह, रवि, भरत सिंह, विजय कुमार सिंह, राजेश मेहता, राजू गुप्ता, पुरुषोत्तम अग्रवाल, प्रवीण कुमार चौरसिया, रामबिलास महतो, वकील प्रसाद सिंह, बीरेंद्र पासवान सहित कई अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.