Breaking News

सड़क हादसे में महिला की मौत, आक्रोशितों ने किया एनएच-107 जाम



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मानसी थाना क्षेत्र के ठाठा राजदरबार होटल के समीप एनएच 31 पर शनिवार को एक ऑटो को पीछे से एक कार ने टक्कर दे दी. जिससे यात्रियों से भरी ऑटो पलट गई. हादसे में आधा दर्जन यात्री घायल हो गए.

घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जिसमें से चौथम थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी स्व. घनश्याम दास की पत्नी 48 वर्षीय इंदू देवी की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया. लेकिन बेगूसराय ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. 


उधर महिला का शव दुर्घटना उनके गांव पिपरा पहुंचे ही आक्रोशित ग्रामीणों ने पिपरा चौक के समीप एनएच 107 को जाम कर दिया. ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना मिलते ही चौथम थाने की पुलिस व पंचायत की मुखिया मनीषा देवी मौके पर पहुंची और आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन बात नहीं बनी. जिसके उपरांत सीओ भरत भूषण सिंह भी जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम को हटाया गया. इस बीच करीब साढ़े तीन घंटे तक एनएच 107 जाम रहा. जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई.

Check Also

सांसद ने बाढ़ प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को समस्याओं के निदान का दिया निर्देश

सांसद ने बाढ़ प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को समस्याओं के निदान का दिया निर्देश

error: Content is protected !!