मानसी : बहियार में युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले में मानसी थाना क्षेत्र में बुधवार को मामूली विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना मानसी के राजाजान बहियार का है. मृतक राजाजान गांव का 25 वर्षीय अभिमन्यु यादव बताया जाता है.
बताया जाता है कि ट्रैक्टर ले जाने के रास्ते को लेकर अभिमन्यु व टैक्टर सवार के बीच विवाद उपजा. जिसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई. इसी दौरान अभिमन्यु को पेट के पास गोली मार दी गई. घटना के बाद दूसरे पक्ष के लोग फरार हो गए.
उधर आनन-फानन में घायल अभिमन्यु को परिजन व ग्रामीणों के द्वारा मानसी पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया. लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई. बहरहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.