बीसीसीआई द्वारा चयनित 22 महिला खिलाड़ियों में से दो खगड़िया की
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बीसीसीआई के द्वारा बिहार एसोसिएशन सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चयनित 22 महिला खिलाड़ियो में दो खगड़िया की है. जिले की विशालाक्षी और अपराजिता कश्यप का नाम भी चयनित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं.
विशालाक्षी जिले की ठाठा निवासी विवेकानंद सुमन व डेजी कुमारी की पुत्री हैं. जबकि अपराजिता कश्यप जिले के परबत्ता प्रखंड के कवेला पंचायत को डुमरिया खुर्द निवासी राजेश कुमार राय व लक्ष्मी देवी की पुत्री हैं. दाएं हाथ की बल्लेबाज व आॅफ स्पिन गेंदबाज अपराजिता कश्यप भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धौनी को अपना आदर्श मानती हैं. जबकि दाएं हाथ की बल्लेबाज विशालाक्षी रोहित शर्मा को आदर्श मानती हैं. बताया जाता है कि वे लम्बे छक्का मारने में माहिर हैं.
उल्लेखनीय कि इसके पूर्व भी बिहार अंडर 19 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भी जिले की ये बेटियां भाग ले चुकी हैं. जिला क्रिकेट कोच कर्मवीर कुमार ने बताया कि बीते 17 फरवरी को उर्जा क्रिकेट स्टेडियम पटना में आयोजित सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बिहार के सभी जिले से आए खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया. जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली खगड़िया की दो बेटी विशालाक्षी और अपराजिता का भी चयन बिहार सीनियर महिला क्रिकेट टीम में किया गया. साथ ही उन्होंने बताया कि बीते वर्ष विशालाक्षी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा को छोड़ बिहार अंडर-19 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और इस वर्ष भी विशालाक्षी ने ट्रायल के दिन पहले ट्रायल दी उसके बाद द्वितीय पाली इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित हुई.
विशालाक्षी और अपराजिता के चयन को लेकर जिले के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह का माहौल है. क्रिकेट एसोसिएशन के जिला सचिव सदानंद प्रसाद , उपसचिव युगल किशोर, बीसीसीआई के कोच कर्मवीर कुमार, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पैनल के अंपायर मनोहर यादव, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पैनल के डिजिटल स्कोरर रजनीश कुमार, सीनियर प्लेयर मनोज कुमार, मोहनीश, देवराज कुमार सहित अन्य क्रिकेटरों ने चयनित दोनों खिलाड़ियोंं को बधाई दी है.