पंचायतों पर लाखों का बिजली बिल बकाया, विभाग कार्रवाई के मूड में
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के 14 पंचायतों पर लाखों का बिजली बिल बकाया है. यहां तक की परबत्ता अस्पताल पर 23 लाख से अधिक का विधुत बिल बकाया हैं. विद्युत कनीय अभियंता स्वीकृति रंजन ने 18 फरवरी को परबत्ता बीडीओ को पत्र भेजकर कहा है कि जल्द बिजली पत्र के भुगतान को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाए.
गौरतलब है कि इससे पूर्व जोरावरपुर पंचायत में स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन को बिजली विभाग ने लाखों रुपए बकाया होने के कारण काट दिया था. बिजली विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि 2 हजार तक यदि बिजली बिल बकाया होगा तो लाइन काट दी जाएगी. वही पंचायतों के ऊपर लाखों रुपए बकाया होने के बाद अब विभाग आवश्यक कार्रवाई करने का मन बना चुका है. बताया जाता है कि प्रखंड के मुखिया ने जिस प्रकार से स्ट्रीट लाइट लगवाने में तत्परता दिखाई, वैसी तत्परता बिल के भुगतान में नहीं देखी गई और कई पंचायतों में तो नियमों को ताक पर रखकर स्ट्रीट लाइट लगाया गया है. नियमानुसार सभी स्ट्रीट लाइट में सेंसर स्विच लगाना अनिवार्य हैं. लेकिन दर्जनों जगहों पर इसका पालन नहीं किया गया है. जिससे भारी पैमाने पर बिजली की बर्बादी हो रही है. परबत्ता अस्पताल पर 23 लाख से अधिक एवं प्रखंड कार्यालय पर दो लाख से अधिक बिजली का बिल बकाया हैं.
नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के कनीय अभियंता द्वारा परबत्ता बीडीओ को भेजें गए पत्र में बैसा पंचायत पर 2,28,900, दरियापुर बेलवा पंचायत 3,07,066, माधवपुर पंचायत 3,06,814, परबत्ता पंचायत 3,06,788, भरसो पंचायत 2,27,016, देवरी पंचायत पर 2,46,374, पिपरा लतीफ़ पंचायत 2,25,347, कवेला पंचायत 3,10,269, जोरावरपुरा पंचायत 3,05,870, सियादतपुर अगुवानी 3,07,640, तेमथा करारी 3,09,579, खीराडीह पंचायत 3,35,470, गोविंदपुर पंचायत 2,90,904 एवं रामपुर उर्फ रहीमपुर पंचायत पर 3,36,298 का स्ट्रीट लाइट बिजली बिल बकाया का उल्लेख किया गया है.