वाहन लूट बोलेरो चालक की कर दी गई थी हत्या, तीन गिरफ्तार
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नया टोला जाने वाली सड़क किनारे बीते 6 फरवरी को मिली लाश बोलेरे वाहन के चालक का था. कांड के अनुसंधान के क्रम में पुलिस को यह पता चला कि पटना के बख्तियारपुर स्टैंड से 5 फरवरी की शाम मोकामा जाने के नाम पर बोलेरे चला था. लेकिन रास्ते में अपराधियों ने बोलेरो चालक की हत्या कर लाश को जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सड़क किनारे फेक वाहन लूट फरार हो गये.
इधर कांड का उद्भेदन होने के साथ ही पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के निर्देश पर पुलिस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई. इस क्रम में शुक्रवार को जिला पुलिस के द्वारा विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने पटना जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र के सबनियां निवासी आविद हुसैन उर्फ इखलाख एवं मीरगंज थाना क्षेत्र के रंगपुरा निवासी मो जाहिद व नसीम उद्दीन उर्फ हीरा को गिरफ्तार किया.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के गिरफ्त में आये अभियुक्तों ने पुलिस के सामने स्वीकार कर लिया है कि चार अन्य सहयोगियों के साथ उनलोगों ने घटना को अंजाम दिया था. बहरहाल फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं लूटे गये बोलेरो वाहन की बरामदगी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है.