सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का थानाध्यक्ष ने किया उद्घाटन
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के माधवपुर पंचायत अंतर्गत मुरादपुर गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित भवानी चैलेंज फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का उद्घाटन परबत्ता थाना अध्यक्ष संजय कुमार विश्वास सहित गणमान्य लोगों के द्वारा फीता काटकर किया गया. मौके पर थाना अध्यक्ष ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद समाज को जोड़ने का कार्य करता है. खेलकूद के विकास से ही युवाओं में सर्वांगीण विकास हो सकेगा. साथ ही उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ युवाओं को खेलकूद में भी अग्रणी भूमिका निभाने का अपील किया.
बताया जाता है कि प्रतियोगिता में मुश्कीपुर, मानसी, खरहट एवं मुंगेर की टीम भाग लेने के लिए पहुंची है. आयोजकों ने बताया कि चारों टीमों में 2 सेमी फाइनल के बाद फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा.
मौके पर मेला सचिव बमशंकर झा, मोहन झा, धनंजय सिंह, चन्द्रशेखर यादव, सुनील यादव, रामाकांत शर्मा, मोहन झा, फूल झा, अनुपम कुमार, अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.