मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से छात्र की मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर प्रखंड अंतर्गत माली पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी राजवित पंजियार का 15 वर्षीय पुत्र की काली कोसी नदी में डूबने से मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक माली पंचायत निवासी राजवित पंनियार के 15 वर्षीय पुत्र अमित कुमार मां सरस्वती माता की प्रतिमा को विसर्जन करने के दौरान गांव से सटे काली कोशी नदी में समा गया. बताया जाता है कि बालक पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चला गया. जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई.
हादसे की खबर मृतक के परिवार के बीच मातमी सन्नाटा पसर गया. ग्रामीण रंजन, विनय कुमार, मोहम्मद सफी, रोशन कुमार ने बताया कि बालक 9वीं का छात्र था. जो कोचिंग संस्थान में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन करने अपने दोस्तों के साथ सहरसा सीमावर्ती क्षेत्र के काली कोशी गया था.
घटना की खबर मिलके ही राजा सोनबरसा थाना अध्यक्ष दल-बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया.