काम्युनिस्ट नेता नवल किशोर सिंह की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : सीपीआई के जिला परिषद सदस्य कम्युनिस्ट नेता नवल किशोर सिंह की स्मृति में मंगलवार को उनके पैतृक गांव बंगराहा में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. उल्लेखनीय है कि बीते बीते 3 फरवरी को उनका निधन हो गया था. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता सीपीआई की राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभा शंकर सिंह एवं संचालन भकप माले लिबरेशन को नेता सुभाष सिंह ने किया.
मौके पर कम्युनिस्ट नेता नवल किशोर सिंह के निधन पर दुख प्रकट करते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया गया. वहीं वक्ताओं ने कहा कॉमरेड नवल किशोर सिंह गरीब शोषित लोगों के नेता थे. उनका संपूर्ण जीवन शोषण, अन्याय एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का रहा है. वह हमेशा शोषण के विरुद्ध आवाज उठाते थे और लोगों को शोषण के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित भी करते थे. उन्होंने अपने इलाके में गरीब भूमिहीनों को भूमि आंदोलन चलाकर बसने के लिए जमीन दिलाया और उन्हें जमीन का कानूनी हक भी दिलाने का काम किया.
साथ ही वक्ताओं ने कहा कि दिवंगत नेता काफी समृद्ध व संपन्न परिवार से होने के बावजूद उन्होंने संघर्ष का रास्ता चुना और शोषित पीड़ित लोगों को अपना दोस्त बनाया. वर्ष 1978 में ही उन्होंने सीपीआई की सदस्यता ली थी और आजीवन लाल झंडा थामे रहा. इलाके में उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ, सड़क निर्माण, समस्तीपुर खगड़िया रेल पर ट्रेनों का सही परिचालन एवं इमली स्टेशन पर गाड़ियों के ठहराव को लेकर भी काफी संघर्ष किया था.
श्रद्धांजलि सभा के अंत में दिवंगत नेता के पुत्र नीरज सिंह एवं मुन्ना सिंह ने सीपीआई की सदस्यता लेने की घोषणा की तथा अपने पिता के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर खगड़िया विधानसभा के विधायक छत्रपति यादव, अलौली विधानसभा के विधायक रामवृक्ष सदा, सीपीआई के जिलामंत्री प्राभकर प्रसाद सिंह, सहायक जिलामंत्री पुनीत मुखिया, अंचल मंत्री मनोज सदा, कैलास पासवान, अशोक सिंह, विष्णुदेव शर्मा, विभाषचंद्र बोस, सीपीआई(एम) नेता सुरेंद्र कुमार, राकांपा के जिलाध्यक संजय कुमार, राजद के जिलाध्यक कुमार रंजन उर्फ पप्पू, भाकपा माले के किरणदेव यादव, लोजपा नेता उध्दमी पटेल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कंचन पटेल, रानी सकरपुर के मुखिया उपेंद्र महतो आदि ने संबोधित किया.