परबत्ता : पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न, 57.59 प्रतिशत मतदान
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर, खीराडीह, बंदेहरा एवं सौढ़ दक्षिणी पंचायत में पैक्स चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. जिसमें 57.59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह के समय मतदान की गति थोड़ी धीमी रही, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वोटरों का मतदान के प्रति उत्साह बढ़ता गया.
चार पंचायतों के कुल 4679 मतदाताओं में से 2695 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सबसे ज्यादा सौढ़ दक्षिणी मे 68.47 प्रतिशत और सबसे कम खीराडीह मे 44.91 प्रतिशत पैक्स मतदाताओं ने मतों का प्रयोग किया. जबकि बंदेहरा का मतदान प्रतिशत 58.55 एवं गोबिंदपुर का 59.25 रहा.
दूसरी तरफ बीडीओ सह निर्वाचि पदाधिकारी रवि शंकर कुमार सेक्टर अधिकारियों के साथ दिन भर विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लेते हुए देखे गए. चुनाव के दौरान बुजुर्ग मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा गया. कल शाम तक चुनाव का परिणाम आने का अनुमान है और फिलहाल 11अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला मत पेटी में बंद हो गया है.
मतदान के दौरान वरीय अधिकारियों की टीम हर इलाके का जायजा लेती रही. भीड़ के बावजूद वोटर धैर्य के साथ कतार में लगे रहे और अपनी बारी आने पर मतदान किया. सभी मतदान केंद्रों पर कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का बेहतर तरीके से पालन किया गया. मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए आने वाले लोगों को पहले थर्मल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया से गुजारना पड़ता था. इस कार्य के लिए हर एक बूथ पर अलग-अलग कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. सहकारिता सह सहायक निर्वाचि पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि मतगणना को लेकर आवश्यक तैयारी पुरी है और सीसीटीवी की निगरानी मे मतों की गिनती होगी.