शहीद जवानों व किसानों की याद में निकाला गया कैंडल मार्च
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर शहीद जवानों की शहादत एवं किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के प्रति अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले रविवार को शहर में कैंडल मार्च निकाला गया और शहीद जवान व किसानों को श्रद्धांजलि दी गई.
इस दौान समन्वय समिति के संयोजक प्रभाशंकर सिंह के नेतृत्व में किसानों ने शहर के हृदयस्थली राजेन्द्र चौक से स्टेशन रोड होते विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया.
मौके पर समन्वय समिति के संरक्षक विजय सिंह, सह संयोजक अभय वर्मा, सीपीआई के जिला मंत्री प्राभकर प्रसाद सिंह,वसीपीआई(एम) के जिलामंत्री संजय कुमार, कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अरुण स्वर्णकार, एसयसीआई के जितेंद्र कुमार, एनसीपी के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, चंद्रकिशोर यादव, दीपनारायण सिंह यादव आदि उपस्थित थे.