नियमों को ताक पर रखकर किया गया था रात्रि प्रहरी का चयन
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के माधवपुर पंचायत अंतर्गत दुरन सिंह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय माधवपूर में रात्रि प्रहरी का चयन नियमों को ताक पर रखकर किया गया था. इस बात का खुलासा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिवकुमार शर्मा की जांच के उपरांत हुआ.
गौरतलब है कि माधवपुर के ग्रामीण आशुतोष कुमार उर्फ बंटू सिंह, जो कि अनुश्रवण समिति की सदस्य भी हैं, ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर विद्यालय प्रधान द्वारा मनमाने तरीके से रात्रि प्रहरी की बहाली करने सहित प्रधान पर मनमाने तरीके से विद्यालय संचलन करने का आरोप लगाया था.
मामले की जांच को लेकर बुधवार को विद्यालय पहुंचे डीपीओ ने बताया कि पूर्व में विद्यालय द्वारा रात्रि प्रहरी का चयन अमान्य तरीके से किया गया था. जिसे तत्काल रद्द किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि विधालय जांच के दौरान स्मार्ट क्लासेस में भी काफी खामियां देखी गई, जिसे दूर करने का सख्त हिदायत विद्यालय के प्रधान को दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों विद्यालय की अनियमितताओं को लेकर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया था और स्कूल में तालाबंदी कर दी गई थी. जिसके बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाया था एवं मामले की जांच का आश्वासन दिया था.