भाजपा का मंडल स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ आरंभ
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : भारतीय जनता पार्टी के खगड़िया विधान सभा क्षेत्र का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गुरूवार से चारों मंडल में आरंभ हुआ. इस क्रम में खगड़िया ग्रामीण, नगर, सन्हौली व मानसी मंडल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
खगड़िया ग्रामीण के प्रथम सत्र में प्रभाकर झा, रवीश चंद्र सिन्हा, मंडल प्रभारी जितेंद्र यादव उपस्थिति थे. जबकि खगड़िया नगर के प्रथम सत्र नें रवीश चंद्र सिन्हा व परमानंद ठाकुर ने संबोधित किया. मानसी मंडल के प्रथम सत्र में चुनाव सेल के जिला संयोजक अरविंद कुमार सिंह एवं द्वितीय सत्र में जिला उपाध्यक्ष अश्विनी सिंह ने संबोधित किया.
खगड़िया ग्रामीण मंडल प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुनील साह ने किया. इस अवसर पूर्व उपाध्यक्ष बिंदेश्वरी महतो, जिला मंत्री संजीत साह, मीडिया प्रभारी मनीष राय, मंडल महामंत्री गौतम कुमार, कुंदन कुमार, युवा मोर्चा को अध्यक्ष विकास कुमार, जिला कार्यसमिति सदस्य कल्पना पांडेय, मंडल उपाध्यक्ष रेखा देवी, अरुण कुमार, मनोज कुमार, धर्म प्रकाश सिंह, गरीब यादव, सुरेंद्र पोद्दार, अजय कुमार, बिट्टू कुमार, मंडल मंत्री कुंदन कुमार, दीपक कुमार, शीला देवी, राकेश कुमार, धीरेंद्र शर्मा, सुनील कुमार, फूलों मंडल, राजीव कुमार, मिट्ठू कुमार, सुरेंद्र कुमार, अंकित कुमार, अकाश कुमार, सूरज गौरव उपस्थित थे.