झूठा मामला दर्ज कराने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : झुठा मामला दर्ज कराने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गोढ़ियासी निवासी पवन कुमार ने बीते वर्ष गांव के ही शैलैश निषाद के साथ मारपीट कर उन्हें हथियार के साथ पुलिस को सुपुर्द किया था. साथ ही उनके भाई एवं पिता के उपर भी कई गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था.
दूसरी तरफ यह घटना वरीय पदाधिकारियों के द्वारा किए गए जांच में गलत निकला और पूरा मामला ही झूठा पाया गया. जिसके बाद जांच अधिकारियों के निर्देश पर वादी पवन कुमार के विरुद्ध परबत्ता थाना पुलिस के एक अधिकारी द्वारा दिये लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया था. जिसके उपरांत मामले मे फरार चल रहे प्राथमिकी अभियुक्त पवन कुमार को गिरफ्तार कर उन्हें पुलिस ने सक्षम न्यायालय भेज दिया है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
