
किसान यूनियन का चक्का जाम के समर्थन में जाप कार्यकर्ता उतरे सड़क पर
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जाप सुप्रीमो पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा शनिवार को आहूत चक्का जाम कार्यक्रम का जिले में जाप व युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने समर्थन किया. इस क्रम में युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी के नेतृत्व में जाप के जिला कार्यालय से समर्थकों का जत्था एनएच 31 पहुंचा और वहीं सड़क जाम कर दिया गया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. साथ ही किसानों की मांगे पूरी करने व एमएसपी को लागू करने की मांग की गई.
मौके पर युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा शक्ति नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि केंद्र की सरकार किसान विरोधी है. एक तरफ किसान लगातार ठंड में 75 दिनों से कृषि के तीनों बिल का विरोध करते हुए एमएसपी को लागू करने की मांग कर रही है. जबकि दूसरी तरफ केंद्र सरकार किसानों की समस्या का हल निकालने के बजाय उसे आतंकवादी व खालिस्तानी कह कर आंदोलन को खत्म कर किसानों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
मौके पर जाप एससीएसटी सेल के जिलाध्यक्ष किशोर दास, अधिवक्ता सेल के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार, छात्र नेता निखिल कुमार, मोहम्मद टीपू सुल्तान, जितेंद्र कुमार, राजा कुमार, रजनीश कुमार, प्रिंस कुमार आदि मौजूद थे.